रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. SpiceJet aircraft travel, SpiceJet airfare offer
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 जनवरी 2018 (16:59 IST)

विशेष ऑफर, 769 रुपए में हवाई सफर

विशेष ऑफर, 769 रुपए में हवाई सफर - SpiceJet aircraft travel, SpiceJet airfare offer
नई दिल्ली। किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने गणतंत्र दिवस के मौके पर 'ग्रेट रिपब्लिक डे सेल' के तहत सस्ते किराए का ऑफर दिया है। सभी करों तथा शुल्कों सहित घरेलू मार्गों पर न्यूनतम किराया 769 रुपए से और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर 2469 से शुरू होगा।
 
 
कंपनी ने सोमवार को बताया कि सेल के तहत 12 दिसंबर तक की यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग 22 जनवरी से 25 जनवरी तक कराई जा सकेगी। सभी करों तथा शुल्कों सहित घरेलू मार्गों पर न्यूनतम किराया 769 रुपए से और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर 2469 से शुरू होगा।
 
एयरलाइन ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर, सिलचर-गुवाहाटी, देहरादून-दिल्ली, दिल्ली-जयपुर, अगरतला-गुवाहाटी, कोयम्बटूर-बेंगलुरु, कोच्चि-बेंगलुरु तथा दिल्ली-देहरादून मार्गों पर किराया 789 रुपए रखा गया है। अंतरराष्ट्रीय मार्गों में चेन्नई-कोलंबो मार्ग पर किराया 2469 रुपए होगा। हर मार्ग पर ऑफर के तहत सीमित सीटें हैं, जो 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर उपलब्ध होंगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर में मुश्किल बढ़ी, सीमा पार से घुसे आतंकवादी