सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. ONGC, HPCL, share
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 जनवरी 2018 (23:54 IST)

ओएनजीसी खरीदेगी एचपीसीएल में सरकार की हिस्सेदारी

ओएनजीसी खरीदेगी एचपीसीएल में सरकार की हिस्सेदारी - ONGC, HPCL, share
मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने एचपीसीएल में सरकार की पूरी 51.11 प्रतिशत हिस्सेदारी 36,915 करोड़ रुपए में खरीदने की शनिवार को घोषणा की। यह अधिग्रहण कंपनी के शेयरों के दो माह के औसत मूल्य से 10 प्रतिशत से अधिक प्रीमियम पर किया जा रहा है।
 
 
ओएनजीसी ने शेयर बाजार को बताया कि वह सरकार को एचपीसीएल के 77.8 करोड़ शेयरों के लिए 473.97 रुपए प्रति शेयर की दर से भुगतान करेगी। यह दर एचीपीसीएल के शेयरों की कीमत से 14 प्रतिशत तथा 60 दिनों की औसम कीमत से 10 प्रतिशत अधिक है।
 
इस सौदे से सरकार को पहली बार सालाना विनिवेश लक्ष्य को पार करने में सफलता मिलेगी। शेयरों को नकद खरीदा जाएगा और महीने के अंत से पहले सौदा पूरा कर लिया जाएगा। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया, भारत सरकार ने एचपीसीएल में अपनी 51.11 प्रतिशत हिस्सेदारी 36,915 करोड़ रुपए में बेचने के लिए ओएनजीसी के साथ आज रणनीतिक करार किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महिला कुली की कहानी सुनकर भावुक हुए राष्ट्रपति