शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. share market
Written By
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 12 जनवरी 2018 (11:30 IST)

सेंसेक्स उच्चतम स्तर पर, निफ्टी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड

सेंसेक्स उच्चतम स्तर पर, निफ्टी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड - share market
मुंबई। शेयर बाजारों में तेजी का रुख शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन जारी रहा। भले ही टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) का अक्तूबर-दिसंबर तिमाही परिणाम संतोषजनक ना रहा हो लेकिन सेंसेक्स 135 अंक उछलकर 34,638.42 अंक की नई ऊंचाई पर खुला। ब्रोकरों के अनुसार एशियाई बाजारों के स्थिर रुख से बाजार में धारणा मजबूत रही है।
 
बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 134.93 अंक यानी 0.39% सुधरकर 34,638.42 अंक की सर्वकालिक ऊंचाई पर खुला है। इसने 10 जनवरी के 34,565.63 के उच्चतम स्तर को पीछे छोड़ दिया है। सेंसेक्स गुरुवार को 70.42 अंक चढ़कर 34,503.49 अंक के उच्च स्तर पर बंद हुआ था।
 
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 39.05 अंक यानी 0.36% बढ़कर 10,690.25 अंक पर खुला है। इसने गुरुवार को कारोबार के समय के उच्चतम स्तर 10,664.60 अंक के उच्चतम स्तर को पीछे छोड़ दिया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
वरिष्ठ पत्रकार गौतम सिद्धार्थ का निधन