मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Spice Jet, SpiceJet offers,
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 मई 2016 (14:26 IST)

बंपर धमाका, सिर्फ 500 रुपए में कर सकेंगे हवाई यात्रा!

Spice Jet
अगर आप हवाई जहाज से सफर का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए खुशखबर है। स्पाइस जेट ने अपने यात्रियों के लिए बंपर ऑफर पेश किया है। कंपनी के 11 वर्ष पूर्ण होने पर यह ऑफर दिया गया है। 
इस ऑफर के तहत आप 511 रुपए में घरेलू और 2,111 रुपए (बेस फेयर) में अंतरराष्ट्रीय उड़ान की टिकट बुक कर सकते हैं। स्‍पाइसजेट का ऑफर सीमित समय के लिए है। 
 
कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 17 से 19 मई तक टिकटों की बुकिंग की जा सकेगी। इस ऑफर पर आप 15 जून से 30 सितंबर के बीच सफर कर सकते हैं। टिकटों की संख्‍या सीमित है और इसे 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर हासिल किया जा सकेगा।
 
  
ऑफर के तहत घरेलू उड़ान के लिए बेस फेयर 511 रुपए देकर टिकट बुक कर सकते हैं। इस बेस फेयर पर ग्राहकों को टैक्स अलग से देना होगा। 15 जून से 30 सितंबर के बीच सफर किया जा सकेगा, वहीं बेस प्राइज सिर्फ एक तरफ का होगा, वापसी के लिए अलग बुकिंग करानी होगी। यह ऑफर कुछ चुनिंदा रूट्स के लिए है। अभी रूटों का पता नहीं चल पाया है। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए बेस फेयर 2,111 रुपए से शुरू होगा। इस ऑफर पर 1 जून से 20 जुलाई के बीच सफर किया जा सकेगा। 
 
   
नि‍यम और शर्तों की बात करें तो ऑफर में बुक की गई टिकट को कैंसिल करने पर किसी तरह का रिफंड नहीं मिलेगा। हालांकि बेस प्राइस पर लगने वाला टैक्स रिफंडेबल होगा। ऑफर के तहत ग्रुप बुकिंग नहीं कराई जा सकेगी।
 
ऑफर के तहत टिकटों की बुकिंग www.spicejet.com के साथ स्पाइस जेट के एप और ऑनलाइन ट्रेवल पोर्टल और ट्रेवेल एजेंट के जरिए की जा सकती है। इसके अलावा स्पाइस जेट के ट्रैवल पार्टनर की साइट पर भी बुकिंग की सुविधा है। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
मैं अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा हूं : ट्रंप