मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 17 मई 2016 (14:44 IST)

मैं अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा हूं : ट्रंप

Donald Trump
वाशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के भावी उम्मीदवार के रूप में उभरने से पहले अपनी पार्टी के 16 शीर्ष राजनीतिक नेताओं को मात देने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह खुद को शक्तिशाली नहीं मानते हैं और अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं।
 
ट्रंप ने कहा कि मेरा मतलब है कि मैं खुद को अन्य लोगों की तरह एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखता हूं जो अस्तित्व के लिए लड़ रहा है। मैं खुद को इसी तरह से देखता हूं।
 
एक प्रश्न के जवाब में 69 वर्षीय नेता ने कहा कि अब मैं खुद को कुछ हद तक एक दूत के रूप में देखता हूं। अगले वर्ष जनवरी में ओबामा की कुर्सी संभालने वाले दो संभावित उम्मीदवारों में से एक ट्रंप ने कहा कि वह खुद को शक्तिशाली नहीं मानते हैं। (भाषा)