गुरुवार, 30 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Snowy Technologies, acquisition, IBM
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016 (17:35 IST)

आईबीएम करेगी सनोवी टेक्नोलॉजीज का अधिग्रहण

आईबीएम करेगी सनोवी टेक्नोलॉजीज का अधिग्रहण - Snowy Technologies, acquisition, IBM
नई दिल्ली। अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी आईबीएम ने गुरुवार को कहा कि उसने भारतीय आईटी कंपनी सनोवी टेक्नोलॉजीज के अधिग्रहण के लिए एक करार पर दस्तखत किए हैं। यह कंपनी क्लाउड कम्प्यूटिंग संबंधित सॉफ्टवेयर क्षेत्र में काम करती है।
 
आईबीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वैश्विक प्रौद्योगिकी सेवाएं मार्टिन जेटर ने बयान में कहा कि क्लाउड कंपनी होने के नाते सनोवी हमारे ग्राहकों के व्यापक एप्लीकेशंस, डाटा और आईटी प्रणाली का प्रबंधन करेगी, साथ ही यह डिजिटल तथा हाइब्रिड क्लाउड बदलाव के बीच तालमेल बैठाते हुए नियामकीय अनुपालन बढ़ाने में मदद करेगी।
 
यह सौदा 2016 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। यह करार पूरा होने के बाद आईबीएम की योजना सनोवी की क्षमताओं का आईबीएम वैश्विक प्रौद्योगिकी सेवा इकाई में एकीकरण किया जाएगा। 
 
इस सौदे के वित्तीय पहलू का खुलासा नहीं किया गया है। आईबीएम फिलहाल वैश्विक स्तर पर 68 देशों में 300 वैश्विक डिलीवरी डाटा केंद्रों तथा 46 आईबीएम क्लाउड डाटा केंद्रों का परिचालन करती है।
 
सनोवी की स्थापना 2003 में हुई थी। सनोवी का मुख्यालय बेंगलुर में है और इसका परिचालन अमेरिका, पश्चिम एशिया तथा एशिया में है। (भाषा)