गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Snapdeal, e commerce company, online marketing
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 अगस्त 2016 (20:15 IST)

मार्केटिंग पर 200 करोड़ रुपए खर्च करेगी 'स्नैपडील'

Business News
नई दिल्ली। ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी 'स्नैपडील' इस साल त्योहारी सीजन से पहले विपणन (मार्केटिंग) गतिविधियों पर 200 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करेगी।
 
दिल्ली की कंपनी स्नैपडील को एमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी चुनौती मिल रही है। कंपनी अगले 60 दिन के दौरान जोरदार मार्केटिंग अभियान चलाएगी।
 
स्नैपडील की उपाध्यक्ष (विपणन) कनिका कालरा ने कहा, नए अभियान के तहत हम 200 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करेंगे। यह अभियान अगले महीने टीवी, यूट्यूब, प्रिंट, डिजिटल तथा सोशल मीडिया पर शुरू किया जाएगा। इसके अलावा बिलबोर्ड आदि के जरिए भी यह अभियान चलाया जाएगा।
 
कंपनी ने कहा कि पिछले साल की तुलना में उसका मार्केटिंग पर खर्च काफी अधिक रहेगा, लेकिन कंपनी ने इसका और ब्योरा नहीं दिया।
 
कालरा ने कहा, हम अपने मार्केटिंग अभियान के जरिए  ग्राहकों से जुड़ेंगे। इससे ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ उत्पाद का चयन करने में मदद मिलेगी। दिवाली देश में खरीदारी के लिए सबसे बेहतर सीजन माना जाता है। हम इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
SAMSUNG ने लांच किया शानदार 4जी फोन ‘जेड2’