• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Samsung smart phone, Samsung 4G Z2,
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 अगस्त 2016 (20:18 IST)

SAMSUNG ने लांच किया शानदार 4जी फोन ‘जेड2’

SAMSUNG ने लांच किया शानदार 4जी फोन ‘जेड2’ - Samsung smart phone, Samsung 4G Z2,
सैमसंग ने एक नया 4जी फोन ‘जेड2’ पेश किया है जिसकी कीमत 4,590 रुपए है। इसे लेकर कंपनी का लक्ष्य पहली बार स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों तक पहुंच बनाना है। यह फोन सैमसंग के स्वयं विकसित टाइजेन ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है।
कंपनी के भारतीय परिचालन के उपाध्यक्ष (मोबाइल बिजनेस) मनु शर्मा ने कहा कि देश में अभी भी करीब 55 करोड़ लोग सामान्य फीचर फोन का उपयोग करते हैं और हर महीने करीब एक करोड़ फीचर फोनों की बिक्री होती है। 
 
‘जेड2’ के माध्यम से हम लोगों को फीचर फोन से स्मार्टफोन का रुख करने में मदद करना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि जेड2 सैमसंग के मोबाइल श्रेणी में सबसे सस्ता 4जी एलटीई फोन है। इस फोन की बिक्री 29 अगस्त से पेटीएम पर ऑनलाइन शुरू होगी साथ ही यह ऑफलाइन बाजार में भी उतारा जाएगा। इसके साथ रिलायंस जियो की 90 दिनों के लिए डेटा सेवा मुफ्त दी जाएगी।
 
यह कंपनी का तीसरा फोन है जो टाइजेन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। पहला फोन जेड1 पिछले साल जनवरी में और दूसरा जेड3 अक्तूबर में पेश किया गया था। शर्मा ने टाइजेन आधारित फोनों की बिक्री की संख्या बताने से मना कर दिया, लेकिन इतना कहा कि जेड 1 को पेश किए जाने के छ: महीने के भीतर ही दस लाख फोन बिक गए थे। फोन में पीछे का कैमरा 5 मेगापिक्सेल, आगे का 0.3 मेगा पिक्सल और स्क्रीन 4 इंच है।