सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Silver sprung in futures trade
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020 (15:08 IST)

वायदा कारोबार में चांदी 378 रुपए उछली

Silver
नई दिल्ली। विदेशों से सकारात्मक संकेतों के बीच सटोरियों के दांव ऊंचा करने से गुरुवार को वायदा कारोबार में चांदी 378 रुपए बढ़कर 45878 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी मार्च डिलीवरी 378 रुपए (0.83 प्रतिशत) बढ़कर 45,878 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इसमें 3,673 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार चांदी जून 403 रुपए (0.88 प्रतिशत) चढ़कर 46,439 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इसमें 65 लॉट का कारोबार हुआ।

विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजार में तेजी के रुझान को देखते हुए स्थनीय कारोबारियों ने अपने दांव ऊंचे कर दिए थे। इससे वायदा कारोबार में चांदी के भाव में तेजी आई। न्यूयॉर्क में चांदी 0.67 प्रतिशत बढ़कर 17.61 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।
ये भी पढ़ें
भारत दौरे को लेकर उत्साहित हैं ट्रंप और मेलानिया, 'हाउडी मोदी' की तरह होगा आयोजन