सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Salary payment, Bitcoin, Japanese company
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017 (20:36 IST)

वेतन के एक हिस्से का बिटकॉइन में भुगतान करेगी जापानी कंपनी

वेतन के एक हिस्से का बिटकॉइन में भुगतान करेगी जापानी कंपनी - Salary payment, Bitcoin, Japanese company
टोक्‍यो। जापान की एक कंपनी जल्द ही अपने कर्मचारियों को उनके वेतन के एक हिस्से का भुगतान बिटकॉइन के रूप में करना शुरू करेगी।
 
 
प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य वर्चुअल मुद्रा की बेहतर समझ पैदा करना है। 'जीएमओ इंटरनेट' अगले साल फरवरी से अपने कर्मचारियों को प्रतिमाह 1,00,000 येन (890 डॉलर) का भुगतान बिटकॉइन के जरिए करेगी। यह कंपनी वित्त, ऑनलाइन विज्ञापन और इंटरनेट बुनियादी सुविधाओं सहित वेब संबंधित व्यवसायों की एक श्रृंखला संचालित करती है।
 
कंपनी की प्रवक्ता हारूमी ईशी ने कहा कि कर्मचारी अगर चाहें तो अपना वेतन बिटकॉइन के रूप में ले सकते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि इसका वास्तव में उपयोग कर हम अपनी वर्चुअल मुद्रा की समझ को बेहतर कर पाएंगे।
 
 
जीएमओ समूह के करीब 4,000 कर्मचारियों को यह सुविधा दी जाएगी। कंपनी ने मई में बिटकॉइन कारोबार एवं विनिमय व्यापार की शुरुआत की थी। (भाषा)