गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Bitcoin, virtual currency
Written By
Last Modified: रविवार, 10 दिसंबर 2017 (19:30 IST)

बिटकॉइन में उछाल से ‘ई-पोंजी’ जैसे घोटालों की आशंका

बिटकॉइन में उछाल से ‘ई-पोंजी’ जैसे घोटालों की आशंका - Bitcoin, virtual currency
नई दिल्ली। आभासी मुद्रा बिटकॉइन का मूल्य 10 लाख रुपए प्रति बिटकॉइन तक की उंचाई छूने के बीच नियामकों को आशंका है कि इस तरह की मुद्राओं के नियमन के लिए किसी ढांचे के अभाव के बीच ई पोंजी जैसे घोटाले सामने आ सकते हैं।


एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि रिजर्व बैंक व सेबी सहित विभिन्न सरकारी एजेंसियां शीघ्र ही बैठक करेंगी ताकि निवेशकों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपायों पर​ विचार किया जा सके। एजेंसियों को आशंका है कि नियामकीय कमियों का फायदा धोखाधड़ी करने वाले उठा सकते हैं।

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि इस बारे में कई प्रस्ताव सामने हैं जिनमें एक यह है कि धन संग्रहण की अवैध योजनाओं पर लगाम लगाने के मौजूदा नियमों, मनी लांड्रिंग व कालेधन से जुड़े कानूनों को इस तरह की मुद्राओं पर भी लागू किया जाए।

अधिकारियों के अनुसार आशंका इस बात की है कि इस तरह की मुद्राओं में  अप्रत्याशित उछाल भारत में नब्बे के दशक में सामने आए प्लांटेशन घोटाले व 1920 के दशक में अमेरिका में सामने आए पोंजी घोटालों जैसे नए घपलों की नींव पड़ सकती है।

अधिकारियों के अनुसार इस तरह के मुद्दों पर उच्च स्तर पर विचार विमर्श किए जाने की जरूरत है। इस तरह के मामले पर पहले वित्तीय स्थिरता व विकास परिषद में विचार किया जा चुका है।

अधिकारियों का कहना है कि लोगों को इस बारे में आगाह करने के लिए विशेष प्रचार अभियान शुरू करने पर भी चर्चा की जा सकती है। (भाषा)