रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Rupee rises 15 paise against US dollar
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 जून 2022 (12:50 IST)

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे चढ़ा, अमेरिकी केंद्रीय बैंक बढ़ाएगा ब्याज दर

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे चढ़ा, अमेरिकी केंद्रीय बैंक बढ़ाएगा ब्याज दर - Rupee rises 15 paise against US dollar
मुंबई। रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे की मजबूती के साथ 78.07 पर पहुंच गया। अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति से निपटने के लिए ब्याज दरों में 0.75 फीसदी (75 आधार अंक) की वृद्धि की तथा इस दिशा में और कदम उठाने के संकेत दिए जिससे रुपए को मजबूती मिली।
 
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में बढ़त और विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से रुपए को बल मिला। हालांकि विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के कारण रुपए की बढ़त सीमित रही।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78.06 पर मजबूत खुला, इसके बाद कुछ गिरावट के साथ 78.07 पर आया जो पिछले बंद भाव की तुलना में 15 पैसे की बढ़त दर्शाता है। शुरुआती सौदों में यह बेहद सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था।
 
बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 78.22 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.21 प्रतिशत गिरकर 104.94 पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.55 प्रतिशत बढ़कर 119.16 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 3,531.15 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
ये भी पढ़ें
बुलडोजर पर नहीं लगा ब्रेक, सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से 3 दिन में मांगा जवाब