गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Reliance Jio, Jio, COAI, Mukesh Ambani
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 फ़रवरी 2018 (22:37 IST)

'जियो' की सीओएआई के साथ जंग और तेज, कड़े शब्दों में लिखा पत्र

Reliance Jio
नई दिल्ली। उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो की दूरसंचार एसोसिएशन सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के बीच जंग और तेज हो गई है। जियो ने सोमवार को कहा कि सीओएआई के हालिया बयान हमारे लिए हैं।


जियो सीओएआई की सदस्य है। सीओएआई को इस हफ्ते लिखे दूसरे कड़े शब्दों वाले पत्र में जियो ने कहा, आरजेआईएल उस दावे का दृढ़तापूर्वक खंडन करता है जिसमें कहा गया था कि प्रेस बयान किसी एक ऑपरेटर के खिलाफ नहीं था।

कल सीओएआई के महानिदेशक राजन मैथ्यू ने जियो से माफी मांगने से इनकार कर दिया था। मैथ्यू ने कहा था कि जियो से माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि ऐसा करने का कोई कारण नहीं है। उन्होंने कहा, सीओएआई के मतभेद ट्राई के आदेश से हैं, न कि किसी विशिष्ट ऑपरेटर से। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ईडी ने पीएनबी के प्रबंध निदेशक को किया समन, नीरव मोदी, उसकी पत्नी नहीं हुए पेश