मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Reliance Jio
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 फ़रवरी 2018 (12:31 IST)

भारत की नंबर वन इनोवेटिव कंपनी बनी रिलायंस जियो

भारत की नंबर वन इनोवेटिव कंपनी बनी रिलायंस जियो - Reliance Jio
मुंबई/ न्यूयॉर्क। दुनिया की टॉप 50 इनोवेटिव कंपनियों की रैंकिंग जारी हुई है। इसमें मोबाइल नेटवर्क कंपनी रिलायंस जियो का 17वां स्थान है। फास्ट कंपनी ने बुधवार को यह रैंकिंग जारी की है। रैंकिंग में रिलायंस जियो को भारत की नंबर वन इनोवेटिव कंपनी का खिताब मिला है। यह रैंकिंग साल 2018 के लिए जारी हुई है। 
 
फास्ट कंपनी की ग्लोबल रैंकिंग में भारत की प्रीमियम मोबाइल और डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी जियो 17वें स्थान पर है, वहीं भारत में रिलायंस जियो नंबर वन इनोवेटिव कंपनी बन गई है। रिलायंस जियो भारत की अग्रणी टेक्नोलॉजी कंपनी है जो तेजी से भारत के डिजिटल सर्विस स्पेस को चेंज कर रही है और भारत को डिजिटल इकोनॉमी में ग्लोबल लीडरशिप बनने के लिए प्रेरित कर रही है।
 
 
रिलायंस जियो के निदेशक आकाश अंबानी का कहना है कि हमारा मिशन भारत के प्रत्येक व्यक्ति के लिए ब्रॉडबैंड टेक्नोलॉजी को किफायती और एक्सेसबल बनाना है। इसके लिए जियो ने एप्पल, नेटफिलिक्स, टेनसेंट, अमेजन और स्पॉटिफाई जैसी ग्लोबल लीडिंग कंपनियो के साथ हाथ मिलाया है।
ये भी पढ़ें
जियो यूपी में करेगी 10 हजार करोड़ का निवेश