• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Reliance Industries market capitalization crosses Rs 12 lakh crore
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 जुलाई 2020 (15:57 IST)

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 12 लाख करोड़ रुपए के पार

Reliance Industries Ltd.
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण सोमवार को 12 लाख करोड़ रुपए के स्तर को पार कर गया। कंपनी के शेयरों में तेजी के चलते उसने इस मुकाम को हासिल किया है।
 
कारोबार के दौरान बीएसई पर कंपनी का शेयर 3.64 प्रतिशत चढ़कर 1,947 रुपए पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में कंपनी का शेयर 3.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,947.70 रुपए को छू गया। शेयर भाव में इस तेजी के चलते कंपनी का बाजार पूंजीकरण बीएसई पर 38,163.22 करोड़ रुपए बढ़कर 12,29,020.35 रुपए पर पहुंच गया।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सबसे अधिक लाभ में चल रही है। कंपनी ने रविवार को प्रौद्योगिकी कंपनी क्वालकॉम से 730 करोड़ रुपए का निवेश हासिल करने की घोषणा की थी। अप्रैल से अब तक कंपनी अपनी डिजिटल इकाई जियो प्लेटफार्म्स में दुनियाभर के विभिन्न निवेशकों से 1.18 लाख करोड़ रुपए का निवेश हासिल कर चुकी है।

कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में अब तक 25.24 प्रतिशत हिस्सेदारी इन निवेशकों को बेची है। इसके बाद से ही कंपनी के शेयरों में तेजी का रुख बना हुआ है। पिछले महीने रिलायंस 11 लाख करोड़ रुपए बाजार पूंजीकरण हासिल करने वाली देश की पहली कंपनी बनी थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, तमिलनाडु की याचिका पर उच्च न्यायालय जल्द निर्णय ले