शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Reliance, BP start production from second gas field in deep water in KG-D6 block
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 अप्रैल 2021 (15:34 IST)

रिलायंस, बीपी ने केजी-डी6 ब्लॉक में गहरे पानी में दूसरे गैस क्षेत्र से उत्पादन शुरू किया

रिलायंस, बीपी ने केजी-डी6 ब्लॉक में गहरे पानी में दूसरे गैस क्षेत्र से उत्पादन शुरू किया - Reliance, BP start production from second gas field in deep water in KG-D6 block
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और उसकी ब्रिटेन स्थित साझेदार बीपी पीएलसी ने सोमवार को कहा कि केजी-डी6 ब्लॉक में उनके द्वारा गहरे पानी में की गई नई खोज में दूसरे गैस क्षेत्र से उत्पादन शुरू हो गया है। दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा कि आर क्लस्टर में पिछले साल दिसंबर में उत्पादन चालू हो गया था और अब सैटेलाइट क्लस्टर में उत्पादन शुरू हो गया है।

 
रिलायंस और बीपी ने केजी-डी6 ब्लॉक में हाल में 2 गहरे पानी वाले गैस क्षेत्रों की खोज की है जिन्हें सैटेलाइट क्लस्टर और एमजे क्लस्टर कहा जाता है। बयान में कहा गया कि कोविड-19 की चुनौतियों के बावजूद सैटेलाइट क्लस्टर क्षेत्र से उत्पादन तय समय से 2 महीने पहले शुरू हो गया है।

रिलायंस-बीपी केजी-डी6 में 3 गहरे पानी वाले गैस क्षेत्र का विकास कर रहे हैं जिनके नाम आर क्लस्टर, सैटेलाइट क्लस्टर और एमजे हैं। इन तीनों क्षेत्रों की प्राकृतिक गैस की कुल क्षमता 2023 तक 30 मिलियन मानक घन मीटर प्रतिदिन है जिससे भारत की 15 प्रतिशत गैस की मांग पूरी हो सकती है। इन गैस क्षेत्र में रिलायंस के पास 66.67 प्रतिशत हिस्सेदारी और बीपी के पास 33.33 प्रतिशत हिस्सेदारी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
घुटनों पर 'सरकार', ऑक्सीजन देने वाली कंपनी के सामने हाथ जोड़कर बैठ गए मंत्री जी...