रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. RBI, Gold Bond, Business News
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016 (18:27 IST)

आरबीआई ने बढ़ाई गोल्ड बॉण्ड जारी करने की तारीख

आरबीआई ने बढ़ाई गोल्ड बॉण्ड जारी करने की तारीख - RBI, Gold Bond, Business News
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोवरिन गोल्ड बॉण्ड योजना के 5वें चरण में भारी संख्या में आए आवेदनों को देखते हुए बॉण्ड जारी करने की तारीख आगे बढ़ाते हुए 23 से 30 सितंबर कर दी है।
आरबीआई ने केंद्र सरकार की सलाह से यह निर्णय लिया है। इस महीने 1 से 9 सितंबर तक चले 5वें चरण में 2.37 टन सोने के समतुल्य बॉण्ड के लिए 2 लाख से अधिक आवेदन आए हैं और पहले इन्हें जारी करने की तारीख 23 सितंबर थी। 
 
बैंकों और डाकघरों में गोल्ड बॉण्ड के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया है। इन आवेदनों की सूचना आरबीआई के ई-कुबेर सिस्टम में ठीक से अपलोड हो सकें, इसके लिए बॉण्ड जारी करने की तारीख 23 से 30 सितंबर कर दी गई है। गोल्ड बॉण्ड के 5वें चरण से सरकार को 820 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रूस की सैनिक टुकड़ी पाकिस्तान पहुंची