• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Plane travel, plane travel ticket
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 जुलाई 2017 (23:04 IST)

ट्रेन, बस से भी सस्ता होगा विमान से दिल्ली आना-जाना

ट्रेन, बस से भी सस्ता होगा विमान से दिल्ली आना-जाना - Plane travel, plane travel ticket
नई दिल्‍ली। अगर आप विमान के महंगे टिकट के कारण ट्रेन और बस का सफर करते हैं तो आपके लिए खुशखबर है। विमान से दिल्‍ली आना-जाना जल्‍द ही सस्‍ता हो सकता है। कुछ दिनों बाद विमान के किराए में यूजर डेवलेपमेंट चार्ज (यूडीएफ) न के बराबर देना होगा।
 
दिल्‍ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली घरेलू यात्रियों के लिए यूडीएफ सिर्फ 10 रुपए और अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों के लिए 45 रुपए कर दिया गया है। इससे पहले दिल्‍ली से उड़ान भरने वाले प्रत्‍येक यात्री को 1131 रुपए तक यूडीएफ देना पड़ता था। इसके अलावा दिल्‍ली एयरपोर्ट पर विमानों के लैंडिंग और पार्किंग चार्ज में भी भारी कटौती की गई है।  
 
उल्लेखनीय है कि इसी हफ्ते सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर यात्रियों के खर्चे कम करने की व्यवस्था लागू करने का आदेश दिया। एविएशन सेक्रेटरी आरएन चौबे ने कहा है कि यह तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगा। नई व्यवस्था के तहत दिल्ली से लंदन और न्यूयॉर्क से दिल्ली के टिकट लेने पर लागू यूडीएफ 2,436 रुपए (टैक्स सहित) से घटकर सिर्फ 53 रुपए रह जाएगा। इससे यात्रियों को कुल 2,380 रुपए की बचत होगी।     
 
इसी तरह दिल्ली-मुंबई-दिल्ली के टिकट पर लागू यूडीएफ 1068 रुपए (टैक्स सहित) से घटकर महज 12 रुपए हो जाएगा। मतलब 1,056 रुपए का सीधा लाभ मिलेगा। अभी तक दिल्‍ली से मुंबई तक का किराया तीन हजार रुपए से ज्यादा होता था। अगर कंपनी यूडीएफ में कटौती का पूरा लाभ यात्रियों को देती है, तो दिल्‍ली से मुंबई तक का हवाई किराया सामान्‍य दिनों में सिर्फ 2000 रुपए के आसपास हो जाएगा। (एजेंसियां) 
ये भी पढ़ें
उपराष्ट्रपति चुनाव : सोनिया ने बुलाई विपक्ष की बैठक