• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. evm viral video akhilesh yadav rahul gandhi target election commission
Last Updated : रविवार, 19 मई 2024 (23:10 IST)

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल - evm viral video akhilesh yadav rahul gandhi target election commission
Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनावों के बीच एक वीडियो आया है, जिसे लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। वीडियो को लेकर अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने भी निशाना साधा है। वीडियो उत्तर प्रदेश के एटा का बताया जा रहा है। इसमें एक व्यक्ति 8  बार वोट डालने का दावा कर रहा है। मीडिया खबरों के मुताबिक वीडियो में दिख रहे युवक को गिरफ्‍तार कर लिया गया है। युवक के खिलाफ नया गांव थाने में शिकायत दर्ज हुई थी।

वीडियो पर संग्राम छिड़ गया है। इस वीडियो को पहले अखिलेश यादव ने शेयर किया और लिखा कि अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई जरूर करे, नहीं तो भाजपा की बूथ कमेटी, दरअसल लूट कमेटी है। 
क्या है वीडियो में : मीडिया खबरों के मुताबिक वीडियो एटा का बताया जा रहा है। आरोपों के मुताबिक एक नाबालिग युवक द्वारा आठ बार भाजपा के पक्ष में वोट डाला गया। आरोप लगा कि ये घटना बूथ कैप्चरिंग को दर्शाती है। वीडियो में एक युवक EVM के पास खड़ा है। हालांकि वीडियो की किसी तरह से पुष्टि नहीं हुई है। 
 
इसके बाद इसी पोस्ट को राहुल गांधी ने शेयर किया और वे भी हमलावर हो गए। राहुल गांधी ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि अपनी हार सामने देख कर भाजपा जनादेश को झुठलाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बना कर लोकतंत्र को लूटना चाहती है।
कांग्रेस चुनावी ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारियों से यह अपेक्षा करती है कि वो सत्ता के दबाव के सामने अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी न भूलें। वरना INDIA की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी ‘संविधान की शपथ’ का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा। 
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Election 2024 : 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग आज, राहुल गांधी, राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी की किस्मत का होगा फैसला