मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Petrol rates crossed 100 mark in 12 states
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 जून 2021 (07:33 IST)

नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, 12 राज्यों में 100 रुपए के पार

नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, 12 राज्यों में 100 रुपए के पार - Petrol rates crossed 100 mark in 12 states
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम आज रिकॉर्ड स्तर पर स्थिर रहे। देश के 12 राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार पहुंच चुकी है, इनमें से 5 राज्यों के सभी जिलों में पेट्रोल की कीमत 3 अंकों में पहुंच गई है। राजस्थान के 2 शहरों में तो पेट्रोल के साथ ही डीजल की कीमत भी 100 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा है।
 
12 राज्यों में पेट्रोल 100 के पार : मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और मणिपुर के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपए पर पहुंचा गया है। वहीं बिहार, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, उड़ीसा, तमिलनाडु और लद्दाख में भी कई जगहों पर पेट्रोल की कीमत 100 रुपए लीटर से ज्यादा है।
 
4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम : अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की 96.93 रुपए और डीजल की कीमत 87.69 रुपए प्रति लीटर पर के रिकॉर्ड स्तर पर अपरिवर्तित रही। दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.70 रुपए और डीजल की कीमत 2.54 रुपए बढ़ चुकी है। इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रुपए और डीजल 4.42 रुपए महंगा हुआ था।
 
मुंबई में पेट्रोल का मूल्य 103.08 रुपए और डीजल का मूल्य 95.14 रुपए प्रति लीटर रहा। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल आज 98.14 रुपए का और डीजल 92.31 रुपए का बिका। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 96.84 रुपए और डीजल की कीमत 90.54 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रही।
ये भी पढ़ें
सावधान! देश में अक्टूबर तक आ सकती है कोरोनावायरस की तीसरी लहर