गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Petrol, Diesel To Get Cheaper, Excise Duty To Be Cut By 5 And 10 rupee
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 नवंबर 2021 (23:09 IST)

बड़ी खबर, मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट, घटेंगे पेट्रोल और डीजल के दाम

बड़ी खबर, मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट, घटेंगे पेट्रोल और डीजल के दाम - Petrol, Diesel To Get Cheaper, Excise Duty To Be Cut By  5 And  10 rupee
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर एक बड़ी राहत मिली है। दिवाली की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी की घोषणा की।

पेट्रोल और डीज़ल पर उत्पाद शुल्क कल से क्रमशः 5 और 10 रुपए कम किया जाएगा। नई कीमतें कल से लागू होंगी।

आज स्थिर रही कीमतें : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के उच्च स्तर पर रहने के बीच घरेलू स्तर पर 7 दिनों के बाद पेट्रोल में और लगातार दूसरे दिन डीजल में टिकाव रहा। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 110.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल 98.42 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा।
 
मुंबई में पेट्रोल 115.85 रुपए और डीजल 106.62 रुपए प्रतिलीटर, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 118.83 रुपए प्रति लीटर और डीजल 107.90 रुपए प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 113.79 रुपए और डीजल 105.07 रुपए प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 113.93 रुपए और डीजल 104.50 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

कोलकाता में भी पेट्रोल के 110.49 रुपए प्रति लीटर और डीजल 101.56 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच चुका है। दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 107.20 रुपये और डीजल 99.12 रुपए प्रति लीटर पर है। अभी देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत 110 रुपए प्रति लीटर को पार कर चुकी है। अधिकांश शहरों में डीजल भी शतक लगा चुका है।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम ऊंचे : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल अभी भी ऊंचे स्तर पर। बुधवार को सिंगापुर में कच्चे तेल कारोबार गिरावट के साथ शुरू हुआ। ब्रेंट क्रूड 0.89 प्रतिशत उतरकर 83.97 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 1.33 प्रतिशत गिरकर 82.79 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल 110.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल 98.42 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है।
ये भी पढ़ें
CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान- होली तक बढ़ाई गई free राशन योजना