शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Petrol Diesel rates on 5 september
Written By
Last Modified: रविवार, 5 सितम्बर 2021 (10:47 IST)

3 दिन बाद फिर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए क्या है 4 महानगरों में दाम...

3 दिन बाद फिर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए क्या है 4 महानगरों में दाम... - Petrol Diesel rates on  5 september
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में नरमी के मद्देनजर रविवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 3 दिनों के बाद फिर से 15-15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई। इससे पहले बुधवार को भी इन दोनों की कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई थी।
 
तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 88.62 रुपए प्रति लीटर पर रहा।
 
इसी तरह मुंबई में आज पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 107.26 रुपए प्रति लीटर और 96.19 रुपए प्रति लीटर रही। चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल 98.96 प्रति लीटर और 101.62 प्रति लीटर है। वहीं दोनों शहरों में डीजल 93.26 रुपए प्रति लीटर और 91.71 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
 
अमेरिका में बेरोजगारी बढ़ने और अनुमान के अनुरूप अर्थव्ययवस्था के पटरी पर नहीं लौटने के कारण बने दबाव के कारण शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी। सप्ताहांत पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेट क्रुड 0.40 डॉलर प्रति बैरल उतकर 73.61 डॉलर प्रति बैरल पर और डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.70 डॉलर प्रति बैरल गिरकर 69.29 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
ये भी पढ़ें
Mask for kids: स्‍कूल भेजने से पहले अपने बच्‍चों के लिए चुनें यह ‘मास्‍क’