शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Petrol Diesel rates on 1 june
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 जून 2021 (08:17 IST)

फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, घटे विमान ईंधन के दाम

फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, घटे विमान ईंधन के दाम - Petrol Diesel rates on 1 june
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतें मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। इस बीच विमान ईंधन 1 प्रतिशत सस्ता हुआ है।
 
अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली समेत देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल की कीमत 26 पैसे तक और डीजल की कीमत 24 पैसे तक बढ़ी।
 
राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 94.49 रुपए और डीजल 23 पैसे महंगा होकर 85.38 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। गत 04 मई से अब तक 17 दिन इनके दाम बढ़ाए गए हैं जबकि शेष 12 दिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 4.09 रुपए तथा डीजल 4.65 रुपए महंगा हो चुका है।
 
मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल 25-25 पैसे महंगा होकर क्रमश: 100.72 रुपए और 94.50 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। चेन्नई में इसकी कीमत 23 पैसे बढ़कर 95.99 रुपए प्रति लीटर हो गई।
 
डीजल मुंबई में 24 पैसे, चेन्नई में 22 पैसे और कोलकाता में 23 पैसे महंगा हुआ और एक लीटर डीजल की कीमत मुंबई में 92.69 रुपए, चेन्नई में 90.12 रुपए और कोलकाता में 88.23 रुपए रही।
 
विमान ईंधन एक फीसदी सस्ता : विमान ईंधन की कीमतों में आज से एक प्रतिशत के करीब कटौती की गई है जिससे विमान सेवा कंपनियों को थोड़ी राहत मिलेगी।
 
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से विमान ईंधन की कीमत 64,118.41 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है। इससे पहले यह 64,770.53 रुपए प्रति किलोलीटर पर था। इस प्रकार यह 652.22 रुपए यानी 1.01 प्रतिशत सस्ता हुआ है।
ये भी पढ़ें
यूपी के 61 जिले आज से अनलॉक, 20 को नहीं मिली राहत