शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. reservation maratha community now get quota in ews maharashtra government issued order after shock-from supreme court
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 मई 2021 (22:30 IST)

मराठा समुदाय को ईडब्ल्यूएस में कोटा, मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण

मराठा समुदाय को ईडब्ल्यूएस में कोटा, मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण - reservation maratha community now get quota in ews maharashtra government issued order after shock-from supreme court
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग (EWS) श्रेणी के तहत दिये जाने वाले आरक्षण का लाभ मराठा समुदाय को देने की घोषणा की। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सामाजिक रूप से सशक्त समूह को नौकरियों व शिक्षा में अलग से आरक्षण दिए जाने के फैसले को रद्द कर दिया था। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा इस आशय का एक सरकारी आदेश (जीओ) यहां जारी किया गया।
 
फिलहाल किसी तरह के आरक्षण के दायरे में नहीं आने वाले वर्ग के लिए 10 प्रतिशत का ईडब्ल्यूएस आरक्षण उपलब्ध है। सामान्य वर्ग के गरीबों को नौकरियों व शिक्षा में आरक्षण देने के लिये दो साल पहले ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू किया गया था। जीएडी के आदेश में कहा गया है कि सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़ा (एसईबीसी) श्रेणी में वर्गीकृत मराठा समुदाय 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस आरक्षण का लाभ ले सकता है।
 
सुप्रीम कोर्ट ने 5 मई को प्रदेश सरकार के उस कानून को रद्द कर दिया था जिसके तहत नौकरियों व शिक्षा में मराठा समुदाय को आरक्षण दिया जा रहा था। सरकारी आदेश में कहा गया कि इडब्ल्यूएस आरक्षण नौ सितंबर 2020 को अंतरिम स्थगन (मराठा आरक्षण पर) से इस साल पांच मई को उच्चतम न्यायालय के अंतिम फैसले तक लागू होगा।
 
ईडब्ल्यूएस आरक्षण उन एसईबीसी प्रतिभागियों पर लागू होगा जिनकी नियुक्ति अंतरिम स्थगन से पहले लंबित थी और उन प्रतिभागियों पर लागू नहीं होगा जिन्होंने नियुक्तियों और दाखिलों में एसईबीसी आरक्षण का लाभ लिया।
 
एक अन्य घटनाक्रम में शिवसेना के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के 5 मई के फैसले की समीक्षा और सरकार को आगे की कार्रवाई के लिए सुझाव देने को गठित न्यायमूर्ति दिलीप भोसले समिति का कार्यकाल 7 जून तक बढ़ा दिया है। इससे पहले इस बहुसदस्यीय समिति को 31 मई तक अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी।
ये भी पढ़ें
MP : पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का निधन, कोरोना से थे संक्रमित