गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Ola, taxi service company, insurance facility
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 अप्रैल 2018 (23:11 IST)

'ओला' देगी यात्रा के दौरान एक रुपए में बीमा सुविधा

'ओला' देगी यात्रा के दौरान एक रुपए में बीमा सुविधा - Ola, taxi service company, insurance facility
नई दिल्ली। एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला अपने ग्राहकों को उसकी कैब में यात्रा के दौरान बीमा सुरक्षा का विकल्प देगी। इस सुविधा का लाभ एक रुपए के भुगतान पर उठाया जा सकता है। इससे यात्रियों को शहर के भीतर यात्रा करने पर बीमा सुरक्षा की सुविधा मिलेगी।


कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके लिए उसने एको जनरल इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई लॉम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के साथ समझौता किया है। कंपनी देशभर के110 से ज्यादा शहरों में यह सुविधा देगी। कंपनी पहले ही उससे जुड़े ड्राइवरों को बीमा सुरक्षा देती है।

अब ग्राहकों को पांच लाख के बीमा कवर के साथ-साथ विमान छूटने या सामान खोने का भी बीमा उपलब्ध कराएगी। ओला में शहर के भीतर यात्रा के दौरान यात्री इस बीमा विकल्प को एक रुपए प्रति यात्रा, ओला रेंटल पर 10 रुपए और ओला आउटस्टेशन पर 15 रुपए का भुगतान कर चुन सकते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एक साल से नाबालिग बेटी से दुष्कर्म कर रहा व्यक्ति फरार