गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. NSC PPF Ministry of Finance
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 जनवरी 2020 (08:16 IST)

नए साल पर बड़ा तोहफा, नहीं घटेगी PPF, KVP, NSC जैसी छोटी बचतों की ब्याज दरें

नए साल पर बड़ा तोहफा, नहीं घटेगी PPF, KVP, NSC जैसी छोटी बचतों की ब्याज दरें - NSC PPF Ministry of Finance
नई दिल्ली। नए साल पर छोटी बचत करने वाले लोगों के लिए अच्‍छी खबर है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के लिए अपनी लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। 
 
बैंक जमा दर में नरमी के बावजूद सरकार की राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC), लोक भविष्य निधि (PPF) जैसी विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर 2019-20 की अंतिम तिमाही के लिए ब्याज दरों को यथावत रखा गया है। 
 
वित्त मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि पीपीएफ और एनएससी पर सालाना 7.9 प्रतिशत की दर से ब्याज बना रहेगा। वहीं किसान विकास पत्र (KVP) पर 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज देय होगा और यह 113 महीने में परिपक्व होगा। 
 
सरकार की लघु बचत योजनाओं पर प्रत्येक तिमाही आधार पर ब्याज दरों को अधिसूचित किया जाता है। मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है, ‘विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर 1 जनवरी 2020 से शुरू होकर 31 मार्च 2020 को समाप्त होने वाली चौथी तिमाही के लिए ब्याज दर उसी स्तर पर बनी रहेंगी जो कि वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही के लिए अधिसूचित की गई थी।’ 
 
इसमें कहा गया है कि 5 वर्ष की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर ब्याज दर को 8.6 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है। वरिष्ठ नागरिक बचत योजनाओं पर प्रत्येक तिमाही ब्याज का भुगतान किया जाता है। बचत जमा योजना पर ब्याज दर 4 प्रतिशत पर यथावत रखी गई है।
 
बच्चियों के लिए शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना खाते पर अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए 8.4 प्रतिशत की दर से ब्याज देय होगा। 1 से लेकर 5 साल की सावधि जमा पर 6.9 से लेकर 7.7 प्रतिशत के दायरे में ब्याज दिया जाएगा जिसका भुगतान तिमाही आधार पर किया जाएगा वहीं 5 साल की आवृति जमा पर 7.2 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। 
 
वित्त मंत्रालय ने वर्ष 2016 में तिमाही आधार पर ब्याज दरें तय करने की घोषणा करते हुए कहा था कि लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को सरकारी बॉंड के प्रतिफल के साथ जोड़ा जाएगा। रिजर्व बैंक ने भी मुद्रास्फीति को लेकर चिंता के बीच इस महीने की शुरुआत में जारी मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों को स्थिर रखा।
ये भी पढ़ें
LIVE Union Budget 2020-21 : नरेन्द्र मोदी सरकार का आम बजट, जानिए क्या है खास...