• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Monsoon, kharif season, kharif production,
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 जुलाई 2016 (14:42 IST)

बेहतर मानसून से घट सकती हैं दालों की कीमतें

Monsoon
नई दिल्ली। मानसून की बेहतर वर्षा से मौजूदा खरीफ सत्र में दलहन का बुवाई क्षेत्र अब तक 41 प्रतिशत बढ़कर 110.35 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है। इससे खरीफ के दौरान दलहन उत्पादन अधिक रहने की संभावना है। पिछले सत्र में इस अवधि के दौरान दलहन बुवाई क्षेत्र 78.25 लाख हेक्टेयर था।
सरकार को उम्मीद है कि फसल वर्ष 2016-17 (जुलाई-जून) के दौरान दालों का उत्पादन बढ़कर 2 करोड़ टन पर पहुंच जाएगा, जो पिछले साल 1.7 करोड़ टन रहा था। इससे दालों की ऊंची खुदरा कीमतों पर काबू पाने में मदद मिलेगी।
 
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्यों से मिली रपटों के अनुसार 29 जुलाई, 2016 तक कुल बुवाई क्षेत्र बढ़कर 799.51 लाख हेक्टेयर हो गया, जो पिछले साल इस दौरान 752.29 लाख हेक्टेयर था। इस खरीफ सत्र में धान का बुवाई क्षेत्र बढ़कर 231.92 लाख हेक्टेयर हो गया है, जो पिछले सत्र में 225.68 लाख हेक्टेयर था। 
 
मोटे अनाजों का बुवाई क्षेत्र 144.84 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 150.76 लाख हेक्टेयर हो गया। इसी तरह तिलहन का बुवाई क्षेत्र 147.98 लाख से बढ़कर 159.78 लाख हेक्टेयर तथा गन्ने का बुवाई क्षेत्र 45.91 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 46.83 लाख हेक्टेयर हो गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सीमा पर भीषण मुठभेड़, दो सैनिक शहीद