शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kashmir border encounter
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 जुलाई 2016 (15:33 IST)

सीमा पर भीषण मुठभेड़, दो सैनिक शहीद

सीमा पर भीषण मुठभेड़, दो सैनिक शहीद - Kashmir border encounter
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से घुसपैठ के एक और प्रयास को शनिवार को विफल कर दिया और इस दौरान हुई गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए और दो सैनिक शहीद हो गए।
रक्षा मंत्रालय ने प्रवक्ता कर्नल एनएन जोशी ने बताया कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात सतर्क सैनिकों ने नौगाम सेक्टर में सीमा के उस पार से आतंकवादियों के एक समूह को भारत की ओर आते हुए देखा। जवानों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन घुसपैठियों ने स्वचालित हथियारों से सैनिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
 
कर्नल जोशी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और दो सैनिक शहीद हो गए। मारे गये आतंकवादियों के पास से दो एके 47 राइफल और अन्य हथियार बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अभी चल रही है और मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है।
 
सेना के सतर्क जवानों ने एक सप्ताह के अंदर आतंकवादियों की घुसपैठ की दूसरी कोशिश को विफल किया है। गत 23 जुलाई को पीओके से कुपवाड़ा में आतंकवादियों की घुसपैठ के एक प्रयास को विफल किया था, उस दौरान हुई मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गया था। हालांकि आतंकवादी क्षेत्र से भागने में सफल हो गए थे। 
ये भी पढ़ें
ट्र‍िपलिंग करती पुलिस, वो भी बिना हेलमेट...देखें वीडियो