रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Maruti
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 6 नवंबर 2016 (15:46 IST)

मारुति लाएगी सस्ती हाइब्रीड कार

मारुति लाएगी सस्ती हाइब्रीड कार - Maruti
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी तथा उसकी मातृ कंपनी सुजुकी मोटर सस्ती लागत की हाइब्रीड कारों के विकास पर काम कर रही हैं। देश में पर्यावरणानुकूल वाहनों की बढ़ती मांग के बीच मारुति भारतीय बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहती है।
 
मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि हाइब्रीड प्रौद्योगिकी वाली छोटी कारों के विकास को कंपनी तथा उसकी मातृ कंपनी सुजुकी दोनों के लिए रुचि वाला क्षेत्र बताया। भार्गव ने कहा कि हम हरित प्रौद्योगिकी वाली छोटी कारों के बाजार का दोहन करना चाहते हैं, हालांकि टोयोटा जैसी बड़ी कंपनियां अभी बड़े वाहनों पर ध्यान दे रही हैं।
 
उन्होंने कहा कि भारत में हाइब्रीड प्रौद्योगिकी वाली छोटी कार बनाना एक बुद्धिमानीभरा कदम होगा, क्योंकि अभी दुनिया में छोटी कारों या कम लागत वाली कारों के लिए कोई हाइब्रीड प्रौद्योगिकी नहीं है। मुझे लगता है कि इसका विकास किया जाना चाहिए। हम और सुजुकी इस पर काम कर रहे हैं, हालांकि भार्गव ने इस तरह का वाहन लाने के लिए कोई समयसीमा नहीं बताई।
 
फिलहाल मारुति सुजुकी एर्टिगा एमपीवी तथा प्रीमियम सेडान सियाज में मामूली हाइब्रीड प्रौद्योगिकी की पेशकश करती है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
एटीएम से निकासी की सीमा नीतिगत फैसला : आरबीआई