• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Latest gold and silver prices 15 October 2024
Last Updated : मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (19:03 IST)

Gold Silver Price: सोने के दामों में आई 50 रुपए की गिरावट, चांदी भी 1 हजार रुपए फिसली

Gold Silver Price: सोने के दामों में आई 50 रुपए की गिरावट, चांदी भी 1 हजार रुपए फिसली - Latest gold and silver prices 15 October 2024
Gold Silver Price: स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की ताजा बिकवाली के बाद मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने (Gold) की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गईं। यह 50 रुपए की गिरावट के साथ 78,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रही। चांदी (Silver) की कीमत भी 1,000 रुपए गिरकर 92,500 रुपए प्रति किलोग्राम रही।
 
अखिल भारतीय सर्राफा संघ, नई दिल्ली के अनुसार 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने की कीमत सोमवार को 200 रुपए बढ़कर 78,700 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। चांदी की कीमत 1,000 रुपए गिरकर 92,500 रुपए प्रति किलोग्राम रही जबकि पिछली बार यह 93,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 50 रुपए घटकर 78,250 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। सोमवार को यह 78,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था और अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।ALSO READ: Gold-Silver Price : त्योहारी मांग से सोना उच्च स्तर पर, चांदी भी चमकी, जानिए कितने बढ़े भाव...
 
आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग से गिरावट : व्यापारियों ने स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग को सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय दिया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने की कीमत 54 रुपए यानी 0.07 प्रतिशत बढ़कर 76,100 रुपए प्रति 10 ग्राम रही।
 
हालांकि एमसीएक्स में दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी के अनुबंधों की कीमत 101 रुपए यानी 0.11 प्रतिशत घटकर 90,635 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 0.16 प्रतिशत बढ़कर 2,669.90 डॉलर प्रति औंस हो गया।ALSO READ: सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर, चांदी में भी आया उछाल, जानिए क्‍या रहे भाव...
 
अमेरिकी ब्याज दर पर और अधिक संकेतों की प्रतीक्षा : मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के कमोडिटी रिसर्च के वरिष्ठ विश्लेषक मानव मोदी ने कहा कि फेडरल रिजर्व से निवेशकों को अमेरिकी ब्याज दर पर और अधिक संकेतों की प्रतीक्षा है। इसके कारण सोने की कीमतों में स्थिरता आई।
 
मोदी ने कहा कि पश्चिम एशिया संघर्ष को लेकर लगातार चिंताओं ने भी सुरक्षित पनाहगाह की मांग को बनाए रखा। इसके साथ ही डॉलर सूचकांक और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में तेज वृद्धि भी कीमतों पर असर डाल रही है। इस सप्ताह मुख्य ध्यान अमेरिकी खुदरा बिक्री, आईआईपी और चीन के जीडीपी आंकड़ों पर रहेगा, जो सर्राफा की कीमतों को दिशा देंगे। विदेशी बाजारों में चांदी 0.08 प्रतिशत बढ़कर 31.34 डॉलर प्रति औंस पर रही।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
वायनाड से पहली बार चुनावी राजनीति में कदम रखेंगी प्रियंका गांधी, कितनी है जीत की संभावना