सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Investors became rich overnight with gaming coin squid
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 अक्टूबर 2021 (14:52 IST)

गेमिंग क्वॉइन स्क्विड से रातोरात अमीर बने निवेशक, 2,400 प्रतिशत की वृद्धि हुई दर्ज

cryptocurrencies
नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई बाजीगर 'स्क्विड गेम' के पास अब अपना खुद का क्रिप्टोकरेंसी ब्रांड है। इस करेंसी में पिछले 24 घंटों में 2,400 प्रतिशत बढ़ा है जिसके बाद यह $ 2.22 पर कारोबार कर रहा है। इस नए टोकन 'स्क्विड' का बाजार पूंजीकरण 174 मिलियन डॉलर से अधिक हो गया है।
 
कॉन मार्केट कैप के अनुसार 29 अक्टूबर को सुबह 9.40 बजे तक यह 2.80 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। इसमें 1,014.50 प्रतिशत की उछाल थी। 24 घंटे में वॉल्यूम ट्रेड 123 प्रतिशत बढ़कर $ 5,513,681 हो गई। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बनने के बाद कोरियाई भाषा के नेटफ्लिक्स डेथ-गेम ड्रामा ने सुर्खियां बटोरी हैं। क्रिप्टो की 20 अक्टूबर को प्री-सेल शुरू हुई और इसकी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह 1 सेकंड में ही बिक गया।
 
कॉन मार्केट कैप ने इस टोकन के संबंध में यूजर्स के लिए एक नोट पोस्ट किया है जिसमें कहा गया है कि उसे कई रिपोर्टें मिलीं कि यूजर्स इस टोकन को पेनकेकस्वैप पर बेचने में असमर्थ हैं। साथ ही ट्रेडिंग के समय सावधानी बरतने के लिए भी कहा है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यूजर्स इस टोकन में ट्रेड करने में असमर्थ क्यों हैं? रिपोर्ट के अनुसार, इसमें एंटी-डंपिंग तकनीक है जो कुछ शर्तों को पूरा नहीं करने पर सिक्कों की बिक्री को रोकती है। पेनकेकस्वैपमशहूर क्रिप्टो एक्सचेंज है।