मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Infosys, Infosys employees
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 अगस्त 2016 (22:36 IST)

इंफोसिस ने 500 लोगों को निकाले जाने की खबरों का किया खंडन

इंफोसिस ने 500 लोगों को निकाले जाने की खबरों का किया खंडन - Infosys, Infosys employees
नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी इंफोसिस ने कहा कि उसने अपने यहां से ‘कुछ एक ’ लोगों को उनका काम अच्छा नहीं होने के कारण या कुछ अनुशासनात्मक मुद्दों पर काम से हटाया है पर कंपनी ने 500 लोगों को नौकरी से निकाले जाने की खबरों का खंडन किया।
 
कंपनी की एक प्रवक्ता ने कहा कि हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि इंफोसिस में कोई छंटनी नहीं की गई है। केवल कुछ लोगों को खराब कार्य-प्रदर्शन और अनुशासनात्मक मुद्दों के चलते काम से हटाया गया है। यह कंपनी की एक सामान्य प्रक्रिया है और पहले भी ऐसा किया जाता रहा है। 
 
प्रवक्ता ने कहा कि 500 लोगों को नौकरी से निकाले जाने की खबर ‘गलत’ है और यह संख्या ‘सच्चाई से कोसों दूर’ है। ऐसी खबरें थीं कि रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड के साथ कई करोड़ पौंड का सौदा रद्द होने के बाद इंफोसिस ने 500 लोगों को नौकरी से निकाल दिया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भागवत के बयान पर बवाल, संघ ने दिया स्पष्टीकरण