• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Indian oil profit
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020 (15:52 IST)

इंडियन ऑयल का शुद्ध लाभ 10 गुना बढ़ा

इंडियन ऑयल का शुद्ध लाभ 10 गुना बढ़ा - Indian oil profit
नई दिल्ली। भारत की अग्रणी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 10 गुना बढ़कर 6,227.31 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
 
कंपनी ने कहा कि भंडार पर हुए लाभ और बेहतर कमाई के दम पर उसका एकल शुद्ध लाभ 6,227.31 करोड़ रुपए यानी 6.78 रुपए प्रति शेयर रहा। साल भर पहले कंपनी का शुद्ध लाभ 563.42 करोड़ रुपए रहा।
 
कंपनी ने शेयर बाजार से कहा कि सितंबर तिमाही में उसकी ईंधन बिक्री 177 लाख टन रही, जो जून तिमाही से 16 प्रतिशत अधिक है। हालांकि यह साल भर पहले की समान तिमाही के 201.7 लाख टन की तुलना में 12 प्रतिशत कम है।
 
इस दौरान आईओसी के परिशोधन संयंत्रों ने करीब 140 लाख टन कच्चा तेल का परिशोधन किया। यह जून तिमाही के 130 लाख टन से अधिक लेकिन सितंबर 2019 तिमाही के 175 लाख टन से कम है।
 
कंपनी का परिचालन से प्राप्त राजस्व साल भर पहले के 1.32 लाख करोड़ रुपए की तुलना में कम होकर 1.15 लाख करोड़ रुपए पर आ गया।
 
कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष में एक या अधिक खेप में बांड अथवा डिबेंचर जारी कर 20,000 करोड़ रुपए तक का कर्ज जुटाने को मंजूरी दे दी है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मोदी ने केवडिया में आरोग्य वन, एकता मॉल, बच्चों के लिए पोषक पार्क का उद्घाटन किया