मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol Diesel rates in 4 metro cities
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020 (09:19 IST)

लगातार 10वें दिन स्थिर रहा पेट्रोल, दूसरे दिन भी डीजल सस्ता

लगातार 10वें दिन स्थिर रहा पेट्रोल, दूसरे दिन भी डीजल सस्ता - Petrol Diesel rates in 4 metro cities
नई दिल्ली। देश के चार महानगरों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन डीजल (Diesel) सस्ता हुआ और डीजल की कीमत में 6 से 7 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई जबकि पेट्रोल (Petrol) का दाम 10वें दिन भी स्थिर रहा।
 
पिछले एक माह में डीजल 3 रुपए प्रति लीटर से अधिक सस्ता हो चुका है। विश्व में कोरोना वायरस के चलते अभी तक कच्चे तेल की मांग में बढ़ोतरी नहीं हुई है।
 
तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा जबकि डीजल छह पैसे और घटकर 70.46 रुपए प्रति लीटर पर आ गया।
 
मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपए प्रति लीटर पर टिका रहा जबकि डीजल सात पैसे सस्ता हुआ और भाव 76.86 रुपए प्रति लीटर रहा। कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपए प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा जबकि डीजल छह पैसे कम होकर 73.99 रुपए प्रति लीटर रहा।
 
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपए प्रति लीटर पर टिकी रही और डीजल छह पैसे घटकर 75.99 रुपए प्रति लीटर रह गया। (वार्ता)