• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Indian Oil Corporation Limited, IOCL, Profit
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 जनवरी 2018 (18:51 IST)

इंडियन ऑयल का मुनाफा 7,883.22 करोड़ रुपए

इंडियन ऑयल का मुनाफा 7,883.22 करोड़ रुपए - Indian Oil Corporation Limited, IOCL, Profit
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी तेल विपनन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 97.33 फीसदी बढ़कर 7,883.22 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।


पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 3,994.91 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। कंपनी ने हर शेयर पर एक बोनस शेयर तथा 190 प्रतिशत अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है। इंडियन ऑयल के निदेशक मंडल की मंगलवार को यहां हुई बैठक में तिमाही परिणामों के साथ बोनस शेयर जारी करने और अंतरिम लाभांश के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई।

तिमाही परिणाम के मुताबिक, आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल आमदनी 1,32,218.54 करोड़ रुपए रही, जबकि गत वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,16,437.83 करोड़ रुपए रहा था। आमदनी बढ़ने में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस तथा विमान ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की मुख्य भूमिका रही।

पेट्रोलियम उत्पादों से 31 दिसंबर 2016 को समाप्त तिमाही में 1,11,197.66 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी, जो 31 दिसंबर 2017 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 1,26,978.41 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। पेट्रोकेमिकल तथा अन्य कारोबारों से प्राप्त राजस्व में कमी आई है।

इस दौरान कंपनी का कुल खर्च 1,10,247.10 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,19,966.35 करोड़ रुपए हो गया। निदेशक मंडल ने हर शेयर पर एक बोनस शेयर देने का फैसला किया है। इसमें 10 रुपए अंकित मूल्य वाले हर शेयर पर 10 रुपए अंकित मूल्य का अतिरिक्त शेयर दिया जाएगा। इस प्रस्ताव को अभी शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी शेष है। फिलहाल कंपनी के शेयरों की संख्या 4,85,59,04,964 है।

बोनस शेयर जारी करने के बाद यह संख्या दुगुनी हो जाएगी। निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को 190 प्रतिशत अंतरिम लाभांश देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। दस रुपए अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर शेयरधारकों को 19 रुपए का लाभांश दिया जाएगा। लाभांश का भुगतान 28 फरवरी तक किया जाएगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
प्रेमिका तो नहीं मिली, लोगों ने पीट-पीटकर हालत बिगाड़ दी...