• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. GSMA, Mobile Connect
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (22:45 IST)

जीएसएमए ने पेश किया 'मोबाइल कनेक्ट' समाधान

Business News
नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनियों के वैश्विक संगठन जीएसएमए ने मोबाइल आधारित समाधान 'मोबाइल कनेक्ट' भारत में शुरू करने की मंगलवार को घोषणा की।
 
इस समाधान के जरिए ग्राहक अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हुए विभिन्न ऐप व सेवाओं के लिए अपनी डिजिटल पहचान सृजित कर सकता है और उसका प्रबंधन कर सकता है।
 
फिलहाल मोबाइल कनेक्ट सेवाएं छह दूरसंचार कंपनियां- भारती एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन, एयरसेल, टाटा टेलीसर्विसेज व टेलीनोर उपलब्ध कराएंगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बाल विवाह के संदेह में पुलिस को शिकायत, वर-वधु गायब