शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Govind Rajan, Resignation
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017 (00:31 IST)

रफीचार्ज के सीईओ गोविंद राजन का इस्तीफा

रफीचार्ज के सीईओ गोविंद राजन का इस्तीफा - Govind Rajan, Resignation
नई दिल्ली। स्नैपडील के स्वामित्व वाली रफीचार्ज के सीईओ गोविंद राजन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। संपर्क करने पर स्नैपडील ने इसकी पुष्टि की है।
 
राजन अगस्त 2015 में रफीचार्ज से जुड़े और वे मुख्य परिचालन अधिकारी थे। पिछले साल मई में उन्हें सीईओ बनाया गया। स्नैपडील ने अप्रैल 2015 में रफीचार्ज का अधिग्रहण कर लिया था। (भाषा)