मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold, silver price
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 जनवरी 2017 (18:58 IST)

सोने-चांदी की चमक लौटी

सोने-चांदी की चमक लौटी - Gold, silver price
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों की पीली धातु में बढ़ती रुचि को देखते हुए इसकी कीमतों के आए उछाल और स्थानीय स्तर पर जेवराती मांग में आई तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए चमककर 29,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी सिक्का निर्माताओं की बढ़ी मांग से 100 रुपए चढ़कर 41,300 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी।
स्थानीय मांग में आई तेजी और मजबूत वैश्विक संकेतों के दम पर सोने गत कारोबारी दिवस की गिरावट से उबरने में कामयाब रहा। बाजार विश्लेषकों के अनुसार यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्तासीन होने के बाद उनकी नीतियों की अनिश्चितता को लेकर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को पीली धातु में तेजी रही है। इसके अलावा चीन में इस माह के अंत में मनाए जाने वाले नव वर्ष के मौके पर पीली धातु की मांग बढ़ने की उम्मीद से भी इसे बल मिला है। 
 
लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 4.60 डॉलर चमककर 1,201.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.50 डॉलर की तेजी के साथ 1,202.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी में आई तेजी औद्योगिक पूछ-परख बढ़ने तथा सिक्का निर्माताओं के उठाव का परिणाम है। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर भी 0.02 डॉलर की तेजी के साथ 16.80 डॉलर प्रति औंस पर बिकी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रातभर मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, जनाजे में उमड़ी भीड़