शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold Silver Delhi Sarafa Bazar
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 जनवरी 2018 (14:31 IST)

सोना 31000 के करीब, चांदी भी चमकी

सोना 31000 के करीब, चांदी भी चमकी - Gold Silver Delhi Sarafa Bazar
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु के चार महीने से अधिक के उच्चतम स्तर को छूने के कारण सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए की छलांग लगाकर करीब तीन माह के उच्चतम स्तर 30,950 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 300 रुपए उछलकर 40,200 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई जो ढाई महीने का इसका उच्चतम स्तर है।

दोनों कीमती धातुओं में लगातार चौथे दिन तेजी रही। विदेशी बाजारों में पीली धातु में आई बढ़त से घरेलू बाजार में भी उसे समर्थन मिला है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 4.90 डॉलर की मजबूती के साथ 1,342.15 डॉलर प्रति औंस बिका। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,344.44 डॉलर प्रति औंस के 08 सितंबर 2017 के बाद के उच्चतम स्तर तक भी पहुंचा था।

फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 8.20 डॉलर की 1,343.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से सोने के भाव बढ़े हैं। डॉलर का सूचकांक तीन साल के निचले स्तर तक लुढ़क गया है। इससे दूसरी मुद्राओं वाले देशों के लिए पीली धातु का आयात सस्ता हो गया है जिससे मांग बढ़ी है और कीमतों में उछाल आया है। वैश्विक स्तर पर चांदी भी 0.18 डॉलर चढ़कर 17.35 डॉलर प्रति औंस पर रही। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सिर्फ 99 रुपए में करें हवाई यात्रा