गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold silver international markets
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 10 जनवरी 2018 (17:27 IST)

सस्ते हुए सोना- चांदी

Gold
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में तेजी के बावजूद बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 25 रुपए टूटकर 30,475 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा और चांदी 400 रुपए लुढ़कर 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.17 प्रतिशत चढ़कर 1314.70 उॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान अमेरिका सोना वायदा में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 1311.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

विश्लेषकों का कहना है कि कच्चे तेल में हो रहे उतार-चढ़ाव के साथ ही दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के रुख से पीली धातु में घटबढ़ हो रही है। इस दौरान सफेद धातु में भी लिवाली देखी गई जिससे चांदी 0.29 प्रतिशत बढ़कर 17 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सैमसंग ने लांच किया गैलेक्सी ए8 प्लस, ये हैं फीचर्स