रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Samsung Galaxy A8 plus 2018 With Dual Selfie Cameras Launched in India
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 जनवरी 2018 (18:49 IST)

ड्‍यूल सेल्फी कैमरे के साथ आया सैमसंग का यह धमाकेदार फोन, ये हैं फीचर्स

ड्‍यूल सेल्फी कैमरे के साथ आया सैमसंग का यह धमाकेदार फोन, ये हैं फीचर्स - Samsung Galaxy A8 plus 2018 With Dual Selfie Cameras Launched in India
सैमसंग इंडिया ने भारतीय बाजार में डुअल फ्रंट कैमरा वाला अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए8 प्लस लांच करने की घोषणा की जिसकी कीमत 32,990 रुपए है।



कंपनी के मोबाइल कारोबार के महाप्रबंधक आदित्य बब्बर ने यहां इस स्मार्टफोन को लॉन्च करते हुए कहा कि ए सीरीज के स्मार्टफोन को उन्नत बनाने हुए गलैक्सी ए8 प्लस उतारा गया है जो कीमत के लिहाज से डिजाइन और फ़ीचर के मामले में अनूठा है।


इसमें 16 एमपी और आठ एमपी को डुअल फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरा भी 16 एमपी का है। यह 2.2 गीगाहर्ट्ज 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर आधारित इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी रोम है। इसका स्क्रीन 6 इंच का है और इसमें 3500 एमएएच बैटरी है। उन्होंने कहा कि यह स्मार्टफोन सिर्फ ऑनलाइन मिलेगा तथा अमेजन पर 20 जनवरी से उपलब्ध होगा।