गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold silver Delhi sarafa
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 19 अप्रैल 2018 (15:48 IST)

सोना 280 रुपए चमका, चांदी में जबरदस्त तेजी

सोना 280 रुपए चमका, चांदी में जबरदस्त तेजी - Gold silver Delhi sarafa
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर जेवराती मांग बढ़ने से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 280 रुपए चमककर 32,630 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग आने से चांदी भी 1,030 रुपए की तेज छलांग लगाकर 41,480 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से पीली धातु पर दबाव बना रहा, हालांकि अमेरिका-चीन विवाद के कारण लंदन का सोना हाजिर 0.95 डॉलर की  तेजी के साथ 1,351.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.6 डॉलर की बढ़त के साथ 1,354.1 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी भी 0.04 डॉलर की बढ़त के साथ 17.23 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
 
स्थानीय बाजार में वैवाहिक मांग रहने से सोना स्टैंडर्ड 280 रुपए चमककर 32,630 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़त के साथ 32,480 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 8 ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 24,900 रुपए पर अपरिवर्तित रही।
 
चांदी में लगातार तीसरे दिन तेजी रही। चांदी हाजिर 1,050 रुपए चमककर 41,480 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा भी 960 रुपए की मजबूती के साथ 40,450 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी की चमक सिक्कों में भी दिखी। सिक्का लिवाली और बिकवाली 1-1 हजार रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 76 और 77 हजार रुपए प्रति सैकड़ा के भाव बिके। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
उन्नाव गैंगरेपः पीड़िता के पिता के खिलाफ दर्ज हुआ था फर्जी केस