जेवराती मांग से सोना चमका, चांदी भी हुई मजबूत
नई दिल्ली। स्थानीय जेवराती मांग आने से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए चमककर 30550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 360 रुपए चमककर 39100 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।
वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर पीली धातु में तेजी का असर भी स्थानीय बाजार में देखा गया। लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआती गिरावट के बाद शुक्रवार को सोना हाजिर अंतत: 4.55 डॉलर की तेजी के साथ 1,213.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 1.80 डॉलर प्रति औंस की बढ़त में 1,221.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्ताहांत पर चांदी हाजिर 0.07 डॉलर चमककर 15.37 डॉलर प्रति औंस पर रही। (वार्ता)