सोना चमका, चांदी हुई मजबूत
नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपए में बड़ी गिरावट के कारण सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 75 रुपए चमककर 30,525 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 150 रुपए की बढ़त में 40550 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही
स्थानीय बाजार में मांग सुस्त रही। इस बीच विदेशी बाजारों में पीली धातु के दाम लगभग स्थिर रहे। सोना हाजिर 1,276.61 डॉलर पर लगभग अपरिवर्तित रहा। हालांकि दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 2.4 डॉलर चढ़कर 1,276.6 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना से निवेशक सोने में निवेश करने से बच रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.1 प्रतिशत चमककर 16.91 डॉलर प्रति औंस पर रही। (वार्ता)