मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold Silver Delhi bullion market
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (15:42 IST)

सोना हुआ सस्ता, चांदी भी फिसली

सोना हुआ सस्ता, चांदी भी फिसली - Gold Silver Delhi bullion market
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में रही गिरावट के बीच खुदरा जेवराती मांग में आई कमी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए फिसलकर 29,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। औद्योगिक ग्राहकी घटने से चांदी भी 100 रुपए लुढ़ककर 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
 
लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 5.95 डॉलर फिसलकर 1,284.35 डॉलर प्रति औंस आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोया वायदा भी 7.4 डॉलर की गिरावट में 1,289.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर भी 0.03 डॉलर लुढ़ककर 16.93 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
 
विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आज हल्की तेजी दर्ज की गई है जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु की चमक फीकी पड़ी है। दरअसल निवेशकों की नजर अमेरिकी प्रांत व्योमिंग के जैक्सल होल में आगामी शुक्रवार को आयोजित होने वाले आर्थिक नीति सम्मेलन पर टिकी है।
 
हालांकि अधिकतर विश्लेषकों का कहना है कि यहां कोई बड़े नीतिगत बदलाव की घोषणा नहीं की जाएगी लेकिन निवेशक यूरोपीय सेंट्रल बैंक के अध्यक्ष मारियो द्रागी के बयान की प्रतीक्षा कर रहे हैं क्योंकि इससे यूरो क्षेत्र की मौद्रिक नीति का रुख पता चलेगा।
 
कैनसस सिटी के फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस सम्मेलन में 40 से अधिक देशों के सेंट्रल बैंक के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। निवेशक साथ ही शुक्रवार को फेड अध्यक्ष जेनेट येलेन द्वारा दिए जाने वाले भाषण पर भी नजर बनाए हुए हैं। अगर सुश्री येलेन के भाषण से आगामी दिसंबर में ब्याज दर बढ़ाए जाने का संकेत मिलता है तो इससे डॉलर की मजबूती बढ़ेगी और पीली धातु की मांग में कमी आएगी।
ये भी पढ़ें
यकीनन आपने अभी तक नहीं देखी होगी इतनी बड़ी बाइक (वीडियो)