सोने में गिरावट, चांदी में तेजी
नई दिल्ली। विदेशों में कमजोरी और घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 30 माह के उच्च स्तर से 250 रुपए की गिरावट के साथ 31,300 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई।
हालांकि औद्योगिक इकाइयों की उठान बढ़ने के कारण चांदी की कीमत 50 रुपए की तेजी के साथ 47,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि मौजूदा स्तर पर आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग और विदेशों में कमजोरी के रुख के कारण मुख्यत: सोने की कीमतों में गिरावट आई।
वैश्विक स्तर पर होने वाले कारोबार में न्यूयॉर्क के बुधवार के कारोबार में सोने की कीमत 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,345 डॉलर प्रति औंस रह गई। (भाषा)