सोना-चांदी में तेजी
नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख और घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 30 रुपए के सुधार के साथ 31,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जबकि चांदी की कीमत 800 रुपए की तेजी के साथ 45,900 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी रोजगार के आंकड़ों के अनुमान के अनुरूप नहीं रहने के कारण सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ गई, जिससे कारोबारी धारणा में सुधार हुआ और सोने की कीमतों में तेजी आई।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोना 0.7 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,326.70 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 2.2 प्रतिशत की तेजी के साथ 19.36 डॉलर प्रति औंस हो गया। उन्होंने कहा कि फुटकर विक्रेताओं की मांग को पूरा करने के लिए घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से तेजी के रख को समर्थन प्राप्त हुआ। (भाषा)