मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold Silver
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 जुलाई 2019 (15:40 IST)

सुस्त मांग से सोने-चांदी में गिरावट

Gold
नई दिल्ली। सुस्त जेवराती मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को दोनों कीमती धातुओं में गिरावट देखी गई। सोना 140 रुपए टूटकर 35,730 रुपये प्रति दस ग्राम पर और चांदी 150 रुपए की नरमी के साथ 42,150 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
 
विदेशी बाजारों में सोने में तेजी रही, लेकिन उसका असर स्थानीय बाजार पर नहीं दिखा। वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर 2.25 डॉलर की बढ़त में 1,417.95 डॉलर प्रति औंस बिका। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.80 डॉलर चढ़कर 1,417.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 30 और 31 जुलाई को होने वाली बैठक में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी है। ऐसे में निवेशक सुरक्षित निवेश कही जाने वाली पीली धातु में पैसा लगा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 16.42 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। 
ये भी पढ़ें
सरकार को संशय, 2022 तक किसानों की आय नहीं होगी दोगुनी