• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold, silver
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017 (18:13 IST)

वैश्विक रुख से सोने-चांदी में तेजी

वैश्विक रुख से सोने-चांदी में तेजी - Gold, silver
नई दिल्ली। घरेलू बाजार में सुस्त मांग के बावजूद वैश्विक मंच पर मची उथलपुथल से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही जबरदस्त उछाल के कारण शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में मामूली तेजी दर्ज की गई। 
        
वैश्विक रुख के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के पांच माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 25 रुपए चमककर 29,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह औद्योगिक मांग में सुधार से चांदी भी 50 रुपए चढ़कर 42,550 रुपए प्रति किलोग्राम रही।
        
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 12.75 डॉलर की तेजी के साथ 1,264.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून के अमेरिकी सोना वायदा में भी 13.6 डॉलर की जबरदस्त चमक देखी गई और यह 1,266.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
       
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि सीरियाई सेना के हवाई अड्डे पर अमेरिका द्वारा किए  गए क्रूज मिसाइल हमले के कारण सीरिया के मित्र राष्ट्रों रूस और ईरान के संबंधों के अधिक तल्ख होने की आशंका से विदेशी बाजार में पीली धातु में एक प्रतिशत से भी अधिक की तेजी देखी गई। 
 
वैश्विक मंच पर मची इस उथलपुथल का असर शेयर बाजार पर पड़ने की आशंका ने सोने में सुरक्षित निवेश को फिर बढ़ावा दे दिया है। इसी बीच, लंदन में चांदी हाजिर भी 0.18 डॉलर उछलकर 18.37 डॉलर प्रति औंस पर रही। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
देश के प्रमुख जलाशयों का जल स्तर घटा