• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold rose by Rs 121
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 दिसंबर 2022 (19:22 IST)

सोने में आई 121 रुपए की तेजी, चांदी में भी रही 100 रुपए की बढ़त

सोने में आई 121 रुपए की तेजी, चांदी में भी रही 100 रुपए की बढ़त - Gold rose by Rs 121
नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 121 रुपए की तेजी के साथ 54,721 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 54,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 100 रुपए की तेजी दर्शाती 69,050 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
 
क्रिसमस की छुट्टियों के कारण सोमवार को कॉमेक्स का हाजिर बाजार बंद है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि छुट्टियों के सीजन के कारण वैश्विक बाजारों से संकेतकों के अभाव में घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में स्थिरता रही। परमार ने कहा कि अभी सोने का कारोबार सीमित रहने की संभावना है, हालांकि अल्पावधि रुझान अभी भी सोने में तेजी का है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कर्नाटक महाराष्ट्र सीमा विवाद: फडणवीस ने ठोंकी ताल, कहा- 1 इंच जमीन के लिए भी लड़ेगा महाराष्ट्र